गुजरात - भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रियों की शिक्षा पर चर्चा, चौथी क्लास से पीएचडी तक

feature-top

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सरकार में 15 मंत्री ऐसे हैं, जो ग्रेजुएट नहीं हैं, यानी मंत्रीमंडल के 60 फ़ीसदी मंत्रियों ने कभी कॉलेज नहीं देखा. वहीं, मुख्यमंत्री पटेल ने ख़ुद सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है.

मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों ने कक्षा 8 से 12 के बीच की ही पढ़ाई की है.

कैबिनेट मंत्री बने लिंबड़ी से किरीट सिंह राणा, गणदेवी से नरेश पटेल और असारवा से प्रदीप परमार ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई की है.

वहीं, तीन बड़े मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता एसएससी यानी 10 कक्षा से भी कम है.

सूरत के मजूरा विधानसभा से विधायक और गृह राज्य मंत्री बने हर्ष सांघवी और कपराड़ा सीट से विधायक जीतूभाई चौधरी ने नौवीं क्लास पास की है.


feature-top