तालिबान ने क्रिकेट बोर्ड के सीईओ को हटाया, सिराज के हक्कानी के भाई को बनाया नया चीफ़

feature-top

तालिबान ने अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी को बर्ख़ास्त कर दिया है. इतना ही नहीं तालिबान ने उनकी जगह कुख्यात हक्कानी नेटवर्क के ही एक सदस्य अनस हक्कानी को बोर्ड का नया प्रमुख मना दिया है. अनस हक्कानी तालिबान सरकार के गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के छोटे भाई हैं. वो तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी भी हैं. अपने पिछले शासनकाल में तालिबान ने क्रिकेट और अन्य खेलों समेत मनोरंजन के लगभग सभी माध्यमों पर प्रतिबंध लगा दिया था. उस दौरान स्टेडियम का इस्तेमाल का इस्तेमाल लोगों को सार्वजनिक रूप से सज़ा देने के लिए किया जाता था. पिछले शासनकाल में महिलाओं को किसी भी तरह के खेल में हिस्सा लेने पर पाबंदी थी. हालाँकि इस बार महिलाओं के खेल को लेकर तालिबान ने कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं.


feature-top