बेंगलुरु में पटाखे के बक्से गिरने से हुआ धमाका, दो की मौत

feature-top

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक पटाखा गोदाम में धमाका होने से दो लोगों की जान चली गई. ये हादसा शहर के पुराने हिस्से में भीड़भाड़ वाले थरगुपेट इलाक़े में बने एक गोदाम में हुआ.

यहां दिवाली के लिए बनाए गए पटाखों के दो बक्से गोदाम के बाहर गिर गए थे.

ये दो बक्से उन 80 बक्सों का हिस्सा था जो शिवकाशी फैक्ट्री से आने के बाद लोड किए जा रहे थे. इन्हें कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया जाना था.

डीसीपी (दक्षिण) हरीश पांडे ने बीबीसी हिंदी को बताया, "गोदाम के बाहर दो बक्से छह फीट की ऊंचाई से गिरे. अच्छा है कि ये बक्से गोदाम के बाहरी हिस्से में गिरे और बाकी बचे 78 बक्से धमाके की चपेट में नहीं आए. वरना ये बड़ा हादसा बन सकता था. फिर भी इसमें दो लोगों की जान चली गई."

पटाखों को लोड कर रहे एक कामगार मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पड़ोस की पंक्चर की दुकान पर बैठे असलम पाशा की भी इसमें जान चली गई.


feature-top