रक्षा मंत्रालय: 22000 करोड़ रुपए की मिलिट्री विमान की खरीद को मंजूरी, स्वदेशी कंपनी को मिला मौका....

feature-top
टाटा-एयरबस से केंद्र सरकार ने 22000 करोड़ रुपए की 56, C295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है। यह भारत की पहली ऐसी कम्पनी है, जो मेक इन इंडिया के तहत भारत में मिलट्री विमान बनाएगी, कुल 56 विमानों में 48 माह के अंदर 16 विमान स्पेन से लाए जाएंगे, जबकि बाकी 40 एयरक्राफ्ट 10 सालो में टाटा द्वारा भारत में स्वदेशी तौर पर तैयार करने की तैयारी में है। C-295 विमान का इस्तेमाल भारतीय वायु सेना ट्रांसपोर्ट विमान के रूप में उपकरणों और हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए करेगी।
feature-top