भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटों में 31382 नए मामले

feature-top

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान भीषण हालात का सामना करने के बाद अब देश में स्थिति धीरे-धीरे काबू में आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 31,382 नए मामले दर्ज किए गए. देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या केवल तीन लाख 162 रह गई है जो पिछले 188 दिनों में सबसे कम है। 

इसके अलावा इस जानलेवा महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अभियान भी राष्ट्रीय स्तर पर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार रात आठ बजे तक देश में कोरोना वायरस रोधी टीके की 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार 26 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। शुक्रवार को लगाए गए टीकों की संख्या 72 लाख 20 हजार 642 रही।


feature-top