गुजरात के डायमंड ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी

feature-top
आयकर विभाग ने गुजरात के एक प्रमुख हीरा निर्माता और निर्यातक के यहां छापेमारी कर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ी है। 22 सितंबर को गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर (मोरबी) और महाराष्ट्र के मुंबई में ग्रुप के 23 परिसरों में तलाशी शुरू की गई। छापेमारी अभी भी जारी है। जांच में पता चला कि छोटे पॉलिश किए गए हीरों की बेहिसाब खरीद और बिक्री हुई है, जिसकी कीमत करीब 518 करोड़ रुपए है।
feature-top