खत्म होंगी रेलवे की 1250 क्रॉसिंग, हादसों पर लगेगा अंकुश

feature-top

रेल मंत्रालय ने रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाले ट्रेन हादसों की रोकथाम के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 1250 क्रॉसिंग समाप्त करने का योजना बनाई है। वहीं, 8398 नए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी), रेलवे अंडर (आयूबी) पास बनाने का काम मिशन मोड में कर रही है।

1719 आरओबी और 6679 आरयूबी बनने से न सिर्फ शहरों-कस्बों की रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा, बल्कि यात्री ट्रेनों को क्रॉसिंग पर गति धीमी नहीं करने पर उनकी औसत रफ्तार बढ़ जाएगी। यात्री सुरक्षा से जुड़ी इस महत्वपूर्ण योजना को रेलवे और राज्य सरकारें संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। 84632 करोड़ रुपये खर्च होंगे


feature-top