वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक PM मोदी ने मारी बाजी, ऐसे मनवाया 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' का लोहा

feature-top
प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिवसीय अमेरिका दौरा खत्म हो चुका है. पीएम के दौरे ने दुनिया को 'ग्लोबल संदेश' दिया है. चाहे व्हाइट हाउस में यूएस प्रेसीडेंट जो बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता हो, QUAD समिट या UNGA में भाषण, हर मंच पर प्रधानमंत्री ने दुनिया के सामने 'वर्ल्ड विजन' रखा. बाइडन से बीतचीत के दौरान उन्होंने UNSC काउंसिल में भारत की स्थाई सदस्यता को लेकर मजबूती से पक्ष रखा तो QUAD मे इंडो पैसिफिक क्षेत्र की शांति के लिए एकजुटता का आह्वान किया. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने से एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त रुख दुनिया के सामने रखा. कुल मिलाकर पीएम मोदी का अमेरिका दौरा राजनयिक स्तर पर भारत के लिए कई मायनों में बेहद अहम साबित हुआ.
feature-top