नवरात्रि पर खुलेंगे मां बम्लेश्वरी के द्वार दर्शन की अनुमति भी

feature-top
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन श्रद्धालु इस नवरात्रि कर सकेंगे। इसके लिए ऐप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हालांकि, कोरोना की तीसरी संभावित लहर अक्टूबर में होने की आशंका के चलते कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए 72 घंटे का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन के दोनों डोज का सर्टीफिकेट अनिवार्य है। वहीं बाजार, मेला, झूला और पदयात्रा पर रोक रहेगी। साथ ही इस साल भी डोंगरगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन की अनुमति नहीं दी गई है।
feature-top