मात्र 180 किलोमीटर दूरी पर है चक्रवाती तूफान

feature-top
'गुलाब', ओडिशा और आंध्रप्रदेश में हाई अलर्ट चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के लैंड फॉल को लेकर मौसम विभाग ने रविवार को बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के आज देर रात तक ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'गुलाब' वर्तमान में गोपालपुर से 180 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित है। सबसे अधिक संभावना है कि यह आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच देर शाम से आधी रात तक लैंडफॉल बनाएगा।
feature-top