छत्तीसगढ़ में बड़ी पदोन्नति 82 नायब तहसीलदार अब तहसीलदार के पद पर

feature-top

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शत्रुहन यादव ने आदेश जारी कर 82 नायब तहसीलदारो की नियुक्ति तहसीलदार के पद पर की है। पदस्थापना के साथ उनके नए जगहों के कार्यभार की सूची भी जारी की गई है।

  • राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश-
  • उपरोक्त पदोन्नति दो वर्ष की स्थानापन्न अवधि के लिए होगी।
  • उपरोक्त नायब तहसीलदार का पदोन्नति आदेश इस शर्त पर जारी किया जा रहा है कि, इनके विरूद्ध कोई विभागीय जांच नहीं चल रही है या आदेशित नहीं है और वे निलंबित नहीं है। यदि उपरोक्त सूची में किसी नायब तहसीलदार के विरूद्ध विभागीय जांच चल रही है या लंबित है या वह निलंबित है, तो संबंधित के मामले में पदोन्नति आदेश शून्य माना जाएगा। 
  • पदोन्नत नायव तहसीलदार आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर उक्त पदोन्नति आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा।

जारी आदेश देखे-


feature-top
feature-top
feature-top