भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर ज़िला की प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

feature-top
रायपुर। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जाने से ही पिछड़ों की आवश्यकताओं व उनके विकास व उत्थान में आ रहे विविध सामाजिक, आर्थिक न्यायिक समस्याओं का निराकरण अब कमिशन स्वयं कर सकेगा।इसका तात्पर्य यह की निश्चित ही पिछड़ा वर्ग विशाल समाज अब वर्षों से लंबित विविध जटिल मुद्दों को स्वयं निराकृत कर चतुर्दिक विकास को प्राप्त करने में सफल होगा। संपूर्ण विशाल पिछड़ा वर्ग समाज इस पुनीत कार्य के लिए देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दें आभार व्यक्त करता है। उक्त बातें सांसद सुनील सोनी ने भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायपुर शहर जिला की एकात्म परिसर में आयोजित कार्यसमिति में आतिथ्य उद्बोधन में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि बीते दिनों अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष वह सलाहकारों की एक टीम प्रदेश दौरे पर आई थी। उन्होंने स्थानीय समाज प्रमुखों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन निराकरण के लिए बैठक की। बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज प्रमुखों की बात और स्थानीय आरक्षण नीति को समझ कहा कि छत्तीसगढ़ के आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा वर्ग को लेकर विभिन्न विसगंतिया हैं। रोस्टर में पिछड़ा वर्ग को संख्या के आधार पर तो छोड़िए अन्य राज्यों की तुलना में भी बराबर आरक्षण नहीं मिल रहा है। इसलिए भूपेश सरकार को रोस्टर की सुधारने की बेहद आवश्यकता है। श्री सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के दौरे के बाद टीम द्वारा आए इस तरह के बयान से साबित होता है कि ओबीसी का दंभ भरने वाला मुखिया भूपेश बघेल असल में पिछड़ा वर्ग का भला चाहता ही नहीं है। हम पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को असली और नकली ओबीसी की पहचान जनता को करानी होगी। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी दो सौ दस योजनाओं के केंद्र बिंदु में ओबीसी वर्ग है। जिसे हम केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का आकलन कर समझ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ों के विकास व उत्थान के लिए न सिर्फ संकल्पित है बल्कि इस दिशा में निरंतर प्रयासरत भी है। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के विशाल समुदाय को शैक्षणिक क्षेत्र में विकास के लिए ऐतिहासिक 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। सामाजिक व आर्थिक रुप में मजबूती के लिए अपने जनकल्याणकारी योजनाओं में पिछड़ा वर्ग को केंद्र बिंदु रखा। अति महत्वपूर्ण राजनीतिक विकास के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े 27 जनप्रतिनिधियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर इतिहास रचने का कार्य किया है। श्री अग्रवाल ने कहा पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच उनको उनके आवश्यकताओं के आधार पर केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित करें। जिससे कि वे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक पिछड़े पन से बाहर आ सके। बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग शहर जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने दिया। भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब राज्यों को पिछड़ा वर्ग की सूची में विविध पिछड़ी जातियों को जांच के बाद शामिल करने का अधिकार दिया है। इसका तात्पर्य ये कि अब वे जातियां जो वर्षो से अन्य पिछड़ा वर्ग में जुड़ने के लिए बाट जोह रही है। उन्हें अब न्याय मिल सकेगा। हम भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश मै चिन्हांकित कुल 95 जातियों और इनके उपजातियों तक पहुंच इन्हें समृद्ध करने का संकल्प ले। भूपेश सरकार ने पिछड़ों के विकास का दिखावा कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का आश्वासन तो दे दिया। लेकिन पर्दे के पीछे से इसे रोकने के लिए अपने ही व्यक्तियों द्वारा हाईकोर्ट ने रोक लगवा दी। इस घटना को आप पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता जन तक पहुंचा कांग्रेस की असलियत को उजागर करें। कार्यसमिति को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, अपि व प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर शहर ज़िला प्रभारी सुनीता मानिकपुरी, भाजपा जिला महामंत्री व भाजपा पिछड़ा मोर्चा शहर जिला प्रभारी रमेश सिंह ठाकुर जी ने भी संबोधित किया। कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष विशेष विद्रोही ने प्रस्तुत किया जिसे भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा शहर ज़िला के उपाध्यक्ष संतोष साहू ने समर्थन दिया। कार्यसमिति में आगामी कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही प्रदेश कांग्रेस की भूपेश के नेतृत्व में सरकार को उखाड़ फेंकने में पिछड़ा मोर्चा की महत्वपूर्ण भागीदारी विशाल पिछड़ा वर्ग समाज को जोड़कर करने का संकल्प लिया गया।
feature-top