बिप्लब देब बोले- कोर्ट की अवमानना से न डरें, मैं शेर हूं

feature-top
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के विवादित बयान पर फिर से बवाल खड़ा हो गया है। देब ने त्रिपुरा सिविल सर्विस ऑफिसर्स की कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अधिकारियों को अदालत की अवमानना से डरे बिना काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्ट की अवमानना इस तरह से कही जाती है, जैसे कोई बाघ बैठा हो। मैं बाघ हूं। सत्ता उसी के पास होती है, जो सरकार चलाता है। इसका मतलब है कि सारी शक्ति लोगों के पास है। हम लोगों की सरकार है, न कि अदालत की।
feature-top