योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट विस्तार के बाद नए मंत्रियों को सौंपे विभाग

feature-top

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किए गए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नवनियुक्त मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, "उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है. मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं."

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद जी को प्राविधिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

राज्य मंत्री पल्टू राम जी को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग का आवंटन किया गया है.

राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार जी को राजस्‍व विभाग, राज्य मंत्री संजीव कुमार को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग, राज्य मंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व मिला है.


feature-top