आकाश प्राइम' मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण

feature-top

आकाश मिसाइल के एक नए संस्करण का सोमवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. अधिकारियों ने बताया कि ये परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में शाम साढ़े चार बजे के करीब किया गया.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'आकाश प्राइम' ने एक मानवरहित एरियल टारगेट को अपने पहले ही फ़्लाइट टेस्ट में हवा में ही ध्वस्त कर दिया.

अधिकारी ने कहा, "मौजूदा आकाश मिसाइल की तुलना में देखें तो 'आकाश प्राइम' एक्टिव 'रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर' फीचर से लैस है. इसमें कुछ और विशेषताएं भी जोड़ी गई हैं, जैसे ऊंची जगहों पर ठंडे तापक्रम में भी भरोसेमंद प्रदर्शन कर सकता है."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट (डीआरडीओ), भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और अन्य स्टेकहोल्डर्स को 'आकाश प्राइम' मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने कहा कि फ़्लाइट टेस्ट से विश्व स्तरीय मिसाइल सिस्टम डिजाइन करने और उसे विकसित करने में डीआरडीओ की काबिलियत साबित होती है.


feature-top