ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों की जांच पर नहीं मानी अमेरिका की मांग

feature-top

ईरान ने अमेरिका की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था संयुक्त राष्ट्र के जांचतकर्ताओं को ईरान के परमाणु संयंत्रों पर जाने की इजाजत दी जाए.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने कहा कि अमरीका को जांच के मामले में बोलने का हक़ नहीं है क्योंकि उसने ईरान के परमाणु स्टेशनों पर उनके शब्दों में आतंकवादी हमलों की भर्त्सना नहीं की थी. लगता है कि इस्लामी का इशारा उन नुकसान पहुंचाने वाली उन घटनाओं की तरफ़ था जिसको लेकर समझा जाता है कि वो इसराइल ने किया था.

अमेरिका ने कल कहा था कि ईरान को जांचकर्ताओं को उन कारखानों में जाने से नहीं रोकना चाहिए जहां सेंट्रीफ्यूज तैयार होता है जिसका इस्तेमाल यूरेनियम के संवर्धन में किया जाता है.


feature-top