आज हरीश रावत आएंगे पंजाब; CM चन्नी की कैबिनेट बैठक 10.30 बजे

feature-top

कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिद्धू का इस्तीफा फिलहाल नामंजूर कर दिया है। उन्हें मनाने के लिए पहले पंजाब के नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी। उनसे बात न बनी तो अब पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत पंजाब पहुंच रहे हैं। वो सिद्धू को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएंगे। इससे पहले मंगलवार रात को सिद्धू के करीबी मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पटियाला पहुंचे। बाहर आकर दोनों ने कहा कि कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें आज यानी बुधवार को हल कर लिया जाएगा। इसके बाद बुधवार सुबह वो फिर पटियाला सिद्धू के घर पहुंच गए हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने आज ही सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें सिद्धू को मनाने पर भी फैसला लिया जाएगा।

वहीं, कांग्रेस हाईकमान ने पहली बार सिद्धू के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। सब कुछ जल्दी ही ठीक हो जाएगा।

कैबिनेट बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है, जब सिद्धू के इस्तीफे की टाइमिंग से ज्यादातर मंत्री नाखुश हैं। जिस वक्त मंत्री कुर्सी संभाल रहे थे, उसी वक्त सिद्धू ने इस्तीफा ट्वीट करके सबको चौंका दिया। जिसके बाद देर रात तक CM चन्नी पंजाब सचिवालय में बैठे रहे। उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक भी की। हालांकि उन्होंने कहा था कि सिद्धू से बात कर वह नाराजगी के बारे में जानेंगे।


feature-top