संवेदनशील ग्राम दर्रीपारा में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित

feature-top

* हितग्राहियों को मौके पर योजनाओं का लाभ मिला

* शासन की योजनाओं की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक हो - अपर कलेक्टर

गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत संवेदनशील ग्राम पंचायत दर्रीपारा में आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। यहां हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से सीधा लाभ पहुंचाया गया। कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में ग्राम पंचायत दर्रीपारा के आसपास के ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श जे.आर. चौरसिया ने कहा कि शासन की नीति ग्रामीण ईलाकों के अंतिम क्षेत्र तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित करना है। इस शिविर के माध्यम से छुटे हुए कई हितग्राहियों को सीधा लाभ मिलता है। शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री विश्वदीप, एडिशनल एसपी श्री संतोष महतो, जनपद सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी आयाम, श्रीमती गजाबाई एवं सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधि, तहसीलदार श्री बी.एल. कुर्रे, जनपद सीईओ के.के. डहरिया एवं नायब तहसीलदार श्री सिद्धीकी मौजूद थे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में लगाये गये शिविर में 150 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। वहीं श्रम विभाग द्वारा श्रीमती ताराबाई ध्रुव को विश्वकर्मा दुर्घटना योजना अंतर्गत 30 हजार रूपये का चेक, ईश्वरी बाई को भगिनी प्रसुति योजना अंतर्गत 5 हजार रूपये का चेक सहित 4 श्रमिकों को श्रम कार्ड मौके पर दिया गया। वन अधिकार पत्र अंतर्गत 27 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्रक प्रदान किया गया। उद्यानिकी एवं कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को सब्जी मिनी कीट, 5 स्प्रेयर भी प्रदान किया गया। सखी सहेली महिला स्व सहायता समूह को साग-सब्जी उत्पादन के लिए 1 स्प्रेयर भी दिया गया। ग्राम रावनडिग्गी के स्कूली 25 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प और खाद्य विभाग द्वारा 8 राशन कार्ड वितरण, राजस्व विभाग द्वारा जीर्णशीर्ण हो चुके ऋण पुस्तिका के बदले नये ऋण पुस्तिका वितरित किया गया। पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण पुरूषों को गमछा, लुंगी, चप्पल और महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट बैट, बॉलीबाल और खेल सामग्री भी दिया गया। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित पुस्तिका, प्रकाशन एवं जनमन का वितरण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


feature-top