कुछ सीनियर्स को नजर के चश्मे और दिमाग सुधरवाने की जरूरत

feature-top

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के अध्यक्ष नीरज कुमार, इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी मनिकम टैगोर और अजय माकन ने उनके ऊपर हमला बोला है और कहा है कि कुछ सीनियर नेताओं को नजर के चश्मे व दिमाग दोनों सुधरवा लेने की जरूरत है.

इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, “सुनिए ‘जी-हुजूर’, पार्टी की ‘अध्यक्ष’ और ‘नेतृत्व’ वही है, जिन्होंने आपको हमेशा संसद पहुंचाया, पार्टी के अच्छे वक्त में आपको ‘मंत्री’ बनाया, विपक्ष में रहे तो आपको राज्यसभा पहुंचाया, अच्छे-बुरे वक्त में सदैव जिम्मेदारियों से नवाजा…और जब ‘वक्त’ संघर्ष का आया, तो…” NSUI के अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा, ‘संगठन मां है. संगठन से हम हैं. संगठन ने हमें सब कुछ दिया है. करोडों लोगों का विश्वास है संगठन. कुछ सीनियर नेताओं को नजर के चश्मे व दिमाग दोनों सुधरवा लेने की जरूरत है. श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में संगठन मजबूती से नफरत की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहा है.’


feature-top