जी- 23 नेताओं के विरोध के बाद दबाव में कांग्रेस आलाकमान, रणदीप सुरजेवाला बोले- जल्द होगी CWC की बैठक

feature-top

पंजाब में सियासी घमासान और जी-23 नेताओं के हमले के बाद कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बढ़ गया है. जी-23 नेताओं के संगठनात्‍मक विस्‍तार की लगातार मांग के बाद अब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जल्‍द ही कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि शिमला जाने से पहले पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने जल्‍द कार्यसमिति की बैठक के आयोजन का संकेत दे दिया था. अब जल्‍द ही यह बैठक होगी.

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल ने बुधवार को अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा था. कपिल सिब्बल ने कहा था, ‘कांग्रेस में अब कोई निर्वाचित अध्यक्ष नहीं है. हम नहीं जानते कि पार्टी के निर्णय कौन ले रहा है.’ दरअसल, कांग्रेस नेता ने पंजाब के राजनीतिक संकट को लेकर यह बयान दिया है. सिब्‍बल ने कहा, ‘हम जी-23 हैं, निश्चित रूप से जी हुज़ूर-23 नहीं हैं. पार्टी के सामने हम मुद्दों को उठाते रहेंगे.’ इसके साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि यह कभी भी जी-23 नहीं था, यह हमेशा जी-23 प्‍लस रहा है.


feature-top