आज शुक्रवार को दो बड़े अभियान को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और AMRUT के दूसरे फेज की होगी शुरुआत

feature-top

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत एक अक्टूबर यानी आज शुक्रवार को दो बड़े अभियानों को लॉन्च करने वाले हैं. इसके तहत पीएम मोदी स्वच्छ भारत भारत मिशन-शहरी 2.0 और कायाकल्प और शहरी सुधार के लिए अटल मिशन 2.0 ( AMRUT 2.0) का शुभारंभ करेंगे. जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दोनों अभियानों को लॉन्च किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ और ‘जल सुरक्षित’ बनाने के मकसद के साथ तैयार किया गया है. दावा किया जा रहा है कि ये प्रमुख मिशन भारत में तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की दिशा में काम करेंगे. इसके अलावा सतत विकास लक्ष्य 2030 की उपलब्धि में योगदान करने में भी मददगार होंगे. आवास एवं शहरी मामलों के केन्‍द्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री और राज्यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.


feature-top