IPL 2021: पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, सुपरस्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने टूर्नामेंट बीच में छोड़ा

feature-top

आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है.टीम के सुपरस्टार विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. शुक्रवार 1 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से ठीक एक दिन पहले विंडीज दिग्गज ने ये फैसला किया है. गेल ने लगातार बायो-बबल में रहने के कारण हो रही थकान को इस फैसले की वजह बताया है. पंजाब किंग्स ने गेल की ओर से बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी. गेल ने पंजाब के लिए इस सीजन में 10 मैच खेले थे. फिलहाल, पंजाब की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि क्या वे गेल के बदलाव के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में जोड़ेंगे या नहीं.

पंजाब किंग्स गुरुवार 30 सितंबर की रात ट्वीट कर गेल के टूर्नामेंट से ब्रेक लेने की जानकारी दी. गेल ने अपने फैसले की वजह बताते हुए कहा, “पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज, कैरेबियन प्रीमियर लीग और अब आईपीएल के बबल का हिस्सा रहा हूं, और मैं खुद को मानसित तौर पर फिर से तैयार और तरोताजा रखना चाहता हूं. मैं फिर से अपना ध्यान टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर लगाना चाहता हूं और दुबई में ही ब्रेक लेना चाहता हूं. मैं पंजाब किंग्स का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे आराम दिया है. मेरी दुआएं और उम्मीदें हमेशा ही (पंजाब किंग्स) स्क्वॉड के साथ हैं. आने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं.”


feature-top
feature-top