एक दिन में 31 हजार सैलानियों ने किया ताजमहल का दीदार

feature-top

पर्यटन उद्योग को सबसे ज्यादा चोट पहुंचा चुके कोरोना के मरीज खत्म होते ही ताजमहल पर दो साल का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार को ताजमहल पर 31 हजार सैलानी आए। कोरोना के कारण 15 मार्च 2020 से बंद हुए ताजमहल पर अब तक के सबसे ज्यादा सैलानी गांधी जयंती के अवकाश पर ही पहुंचे। रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। सुबह से प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की कतारें लगी हैं। बता दें कि टूरिस्ट सीजन भी एक अक्तूबर को शुरू हुआ है। ऐसे में सीजन की शुरूआत में सैलानियों के उमड़ने से पर्यटन उद्योग को उम्मीदें बंधी हैं।

   शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सैलानियों की भीड़ ज्यादा रही। पूर्वी और पश्चिमी गेट पर प्रवेश के लिए पर्यटकों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य गुंबद पर भी प्रवेश के लिए सीढ़ियों से चमेली फर्श तक पर्यटक कतार में लगे रहे। एएसआई ने किला, एत्माद्दौला और सिकंदरा से अतिरिक्त कर्मचारियों को गेट पर टिकट स्कैनिंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए बुलाया। दोपहर में भारी भीड़ के कारण सीआईएसएफ को भी सुरक्षा जांच में अपने जवानों की संख्या बढ़ानी पड़ी


feature-top