तालिबान ने 13 हज़ारा अफ़ग़ानों का क़त्ल किया है: एमनेस्टी इंटरनेशनल

feature-top

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आरोप लगाया है कि अफ़ग़ानिस्तान में जबसे तालिबान ने सत्ता संभाली है, उन्होंने शिया जातीय समुदाय के हज़ारा अल्पसंख्यकों का कत्ल किया है.

तालिबान शिया संप्रदाय की सोच को नहीं मानते हैं. एमनेस्टी ने कहा है कि इस्लामी चरमपंथियों ने दायाकुंदी सूबे में अगस्त में हज़ारा समुदाय से तालुक रखने वाले 13 लोगों की हत्या कर दी है.

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के आरोपों से इनकार किया है.

संस्था का कहना है कि मारे गए लोगों में से नौ पूर्व सैनिक थे और उन्होंने हाल ही में आत्मसमर्पण किया था. उनकी हत्या को युद्ध अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा.

मारे गए दो लोग आम नागरिक थे, और उसमें एक लड़की भी शामिल थी जिसकी मौत तब हो गई जब लड़ाकों ने पूर्व सैनिकों के परिवारों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

पूर्व में तालिबान के एक अधिकारी ने बदला लेने की नियत से की गई हत्या की आलोचना की थी, लेकिन उसके बाद भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं.

 


feature-top