एयर इंडिया का विमान पुल के नीचे कैसे फंस गया?

feature-top

आपने हवाई जहाज़ को आसमान में उड़ने, रन-वे पर दौड़ते देखा होगा लेकिन शायद ही कभी किसी विमान को किसी पुल के नीचे फंसा हुआ देखा हो.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर इंडिया का एक विमान एक ओवरब्रिज के नीचे फंसा हुआ दिख रहा है. यह एक स्क्रैप्ड (कबाड़ हो चुका) प्लेन था.

जानकारी के अनुसार, इस प्लेन को बेच दिया गया था. ख़बरों के मुताबिक़, जब इस प्लेन को ले जाया जा रहा था उसी वक़्त यह प्लेन ओवरब्रिज के नीचे फंस गया

जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ़ दिख रहा है कि विमान के पास से ही ट्रैफ़िक गुज़र रहा है. प्लेन के पंख नज़र नहीं आ रहे हैं और उसी ओर से ट्रैफ़िक चलता दिख रहा है.

वीडियो को ट्वीट करने वाले एक पत्रकार ने एयर इंडिया का एक बयान साझा करते हुए कहा है कि एयर इंडिया एयरलाइन का अब इस विमान से कोई संबंध नहीं है.

बयान में कहा गया है, "यह एयर इंडिया का एक स्क्रैप्ड विमान है जिसे बेच दिया गया था. इसे ख़रीदने वाले इसे बीती रात लेकर गए थे. एयर इंडिया का इस विमान और इससे जुड़ी किसी भी परिस्थिति से कोई संबंध नहीं है.

 


feature-top