आशीष मिश्रा की हो गिरफ़्तारी वरना संयुक्त मोर्चा लेगा कड़ा फ़ैसला: राकेश टिकैत

feature-top

लखीमपुरी हिंसा मामले में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की मांग नहीं मानी गई तो संयुक्त मोर्चा बेहद कड़ा फ़ैसला लेगा.

राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, “केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ‘टेनी’ व उसके बेटे की तय समय में गिरफ़्तारी, रिटायर्ड जज की कमेटी से निष्पक्ष जांच सहित सभी मांगें सरकार किसान शहीदों के भोग से पहले पूरा करे. अन्यथा संयुक्त मोर्चा बेहद कड़ा फ़ैसला लेगा.

लखमीपुर खीरी हिंसा मामले में प्रदर्शनकारी किसानों की कुछ मांगें मान ली गई हैं और मृतकों के अंतिम संस्कार हो गए हैं.

सरकार ने मृतकों के परिजनों को 45 लाख मुआवज़ा, आश्रितों को नौकरी, घटना की न्यायिक जंच और घायलों को 10 लाख का मुआवज़ा देने का वादा किया है.

अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ़्तार को लेकर प्रदर्शनकारी किसान अड़े हुए हैं.

उनका आरोप है कि जिस गाड़ी ने किसानों को टक्कर मारी उसमें आशीष मिश्रा भी सवार थे.

हालांकि, आशीष मिश्रा घटना के दौरान मौजूदगी से ही इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो उस समय कहीं और मौजूद थे.


feature-top
feature-top