सुप्रीम कोर्ट का स्वतः संज्ञान, लखीमपुर खीरी मामले की आज गुरुवार को होगी सुनवाई

feature-top

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि वो आज गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करेगा.

आज सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली तीन न्यायधीशों की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.खंडपीठ में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और हिमा कोहली भी शामिल हैं.

केस का टाइटल 'लखीमपुर खीरी में हिंसा के चलते जान का नुकसान' है.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 75 किलोमीट दूर नेपाल की सीमा से सटे तिकुनिया गाँव में रविवार को हुई हिंसा और आगज़नी में आठ लोगों की मौत हुई है. इनमें चार किसान और चार अन्य लोग शामिल हैं.

चार अन्य लोगों में दो बीजेपी कार्यकर्ता और दो ड्राइवर हैं. इनके अलावा 12 से 15 लोग घायल भी हैं.


feature-top