भारत ने अमेरिका से चरमपंथी समूहों को पनाह देने में पाकिस्तान की भूमिका पर जताई चिंता

feature-top

भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन के साथ बैठक की है जिसमें भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में भारत विरोधी चरमपंथी समूहों को पनाह देने में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कीं.

विदेश सचिव श्रृंगला ने वेंडी शरमन के साथ अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तानको लेकर लंबी चर्चा की..

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान, चरमपंथी समूहों की सक्रियता खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क और जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ को लेकर अपनी चिंताएं और नज़रिया साझा किया.

भारत ने कहा कि हम अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अमेरिका से जो सुन रहे हैं वो मददगार है. उन्होंने समझा है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है. भारत और अमेरिका एक ही तरफ़ हैं.

भारत यात्रा के बाद वेंडी शरमन पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाली हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान को लेकर चर्चा हुई. अमेरिका भी तालिबान को मान्यता देने से बहुत दूर है. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 2953 रेज़ोल्यूशन लाने को लेकर भारत की सराहना की.


feature-top