नीतीश की तारीफ के बाद JDU में पप्पू यादव के शामिल होने की अटकलें

feature-top

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं. कोसी क्षेत्र समेत पूरे बिहार में इनका प्रभाव है.ये खुद दो बार सांसद रह चुके हैं. इनकी पत्नी रंजीत कुमार भी सांसद रही हैं. वो जबरदस्त बोलती हैं. पप्पू यादव पटना में बाढ़ और कोरोना काल में जनसेवा की वजह से खूब लोकप्रिय हुए थे. जब सांसद थे तब दिल्ली में इनके आवास पर बिहार से इलाज कराने जाने वाले लोगों के लिए खास व्यवस्था किया जाता था. तब खूब दुआएं मिलती थी. पप्पू यादव को दुआंए तो खूब मिलती है लेकिन वोट नहीं मिल रहा है.

 कभी लालू प्रसाद के खास रहे और आरजेडी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले पप्पू यादव आजकल जाप की राजनीति कर रहे हैं. जनअधिकार पार्टी यानि जाप के वे सुप्रीमों हैं. 2020 बिहार विधान सभा चुनाव में इन्होंने बिहार के 100 से ज्यादा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन एक भी सीट पर इन्हें जीत नहीं मिली. पप्पू यादव खुद भी चुनाव हार गए. 2019 की बाद से ही वो राजनीतिक हाशिए पर हैं. जनता का प्यार तो उन्हें भरपूर मिलता है लेकिन वोट नहीं मिल रहे


feature-top