किसानों की मौत पर पीएम मोदी ख़ामोश - राहुल गांधी

feature-top

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो 'किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं' और 'बढ़ती कीमतों' पर खामोश बने हुए हैं लेकिन जब उनकी या उनके दोस्तों की आलोचना की जाती है तो वे 'उग्र' हो जाते हैं.

 राहुल गांधी ने सेना प्रमुख एमएम नरवणे के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें नरवणे ने लद्दाख सीमा विवाद के संदर्भ में कहा था कि चीन यहां रहने आया था.

लद्दाख सीमा पर चीन की सेना के जमावड़े पर नरवणे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने ट्विटर पर लिखा, "चीन यहां रहने आया था, कहां? हमारी ज़मीन पर?"


feature-top