अमेरिका 19 महीने बाद नवंबर में अपने बॉर्डर फिर खोलेगा

feature-top
अमेरिका 19 महीने की रोक के बाद नवंबर में गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलेगा। हालांकि, US में दाखिल होने की इजाजत उन्हीं यात्रियों को दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई होगी। इन नए नियमों की घोषणा अमेरिकी प्रशासन की ओर से आज होगी। अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच वाहन, रेल और नौका यात्रा को महामारी के शुरुआती दिनों से ही बिजनेस जैसी जरूरी गतिविधियों तक सीमित कर दिया गया है। यात्रा पर लगी पाबंदियों में ढील देने के लिए अमेरिका पर मैक्सिको और कनाडा कई महीनों से दबाव डालते रहे हैं। महामारी के दौर में लगी पाबंदियों के चलते कई लोग अपने परिवार वालों से दूर हो गए हैं।
feature-top