आतंकी अशरफ दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों में शामिल था

feature-top
दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद अशरफ ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। अशरफ 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के सामने हुए बम धमाकों में शामिल रहा है। पूछताछ में पता चला कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट की कई बार रेकी की थी। वह पूर्वी दिल्ली से दिल्ली हाईकोर्ट गया था। अशरफ ने पूछताछ में बताया कि उसने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर और ISBT की भी रेकी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी ने यह भी खुलासा किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने उसके सामने सेना के कई जवानों को अपहरण किया था। कुछ समय तक बंधक बनाकर रखने के बाद उनकी हत्या कर दी गई।
feature-top