सावरकर की देश भक्ति पर सवाल उठाने वाले शर्म करें - अमित शाह

feature-top

देश में सावरकर को लेकर चल रही बहस के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सावरकर की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों को शर्म आनी चाहिए.

अंडामान के सेल्यूलर जेल में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा, “वीर सावरकर को वीर की उपाधि किसी सरकार ने, किसी प्रशासन ने नहीं दी, 130 करोड़ जनता ने अपने मन से वीर जोड़ा है जो उनके पराक्रम जो अनुमोदन कर करता है.”

“उन्होंने पूरी दुनिया में संदेश दिया कि कितने भी जुर्म कर लो, यातनाएं दे दो, अमानवीय बर्ताव कर लो मगर मेरे अधिकार को आप रोक नहीं सकते. मेरे देश को स्वतंत्र करने का मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है. इसकी सिद्धी यहां वीर सावरकर ने की थी.”


feature-top