आसियान के फ़ैसले पर म्यांमार का जवाब- आसियान के सिद्धांतों को कमज़ोर किया जा रहा है

feature-top

म्यांमार के सैन्य प्रमुख को आसियान के सम्मेलन में न बुलाए जाने के फ़ैसले पर म्यांमार ने कहा इस फ़ैसले से आसियान के सिद्धांतों को कमज़ोर किया जा रहा है.

म्यांमार की सत्ता के प्रवक्ता जनरल ज़ॉ मिन टुन ने बीबीसी बर्मा सेवा से कहा कि आयिसान ने मिलजुल कर फ़ैसला लेने के अपने सिद्धांत को खुद ही बदल दिया है. साथ ही अधिक जवाब डाल कर दूसरे सदस्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के की नीति को भी तोड़ा गया है.

इससे पहले दक्षिण पूर्व एशिया देशों के संगठन आसियान ने जनरल मिन ऑन्ग ह्लाइंग की जगह म्यांमार से एक गैर-राजनीतिक प्रतिनिधी को न्योता भेजने पर सहमति जताई थी.

ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर दस देशों का ये समूह किसी सदस्य देश के मामलों में दखल नहीं देता है.

आसियान का कहना है कि सेना ने म्यांमार में हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए.


feature-top