कोविड: पहली बार रूस में एक दिन में 1,000 मौतें

feature-top

कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद पहली बार रूस में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत कोविड से हुई है. हालांकि देश में बीते एक सपताह से कोरोना संक्रमण का दर लगातार बढ़ रही थी.

सरकार का कहना है कि रूसी नागरिक टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं जिस कारण संक्रमण बढ़ रहा है. लोगों में टीके को लकेर भरोसे की कमी है. इस वजह से अब तक केवल एक तिहाई से कम लोगों को ही टीका लगाया जा सका है.

शनिवार को रूस में कोरोना संक्रमण के 33,000 मामले दर्ज किए गए.

 अब तक रूस में कोरोना के कारण 222,000 लोगों की मौत हो चुक है. मौतों के मामले में यूरोप में रूस सबसे आगे है.

रूस सरकार ने अब तक कोरोना के कारण सख्त पाबंदियां लगाई हैं. सरकार का कहना है कि वो अर्थव्यवस्था की गति को किसी हालत में धीमा नहीं करना चाहती.

सरकार की कोशिश है कि वो टीकाकरण पर अधिक ध्यान दे.

सरकारी प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में लोगों को ये बताना ज़रूरी है कि टीका उनके बचाव के लिए है और उन्हें टीका ज़रूर लगवाना चाहिए. अगर आप टीका न लगवाएं तो आप मौत का जोखिम ले रहे हैं..

हालांकि सरकार का कहना है देश की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी है कोरोना के बढ़ते मामलों से जूझने के लिए तैयार है.


feature-top