तुर्की ने की तालिबान नेताओं से अहम बैठक, किन मुद्दों पर हुई बातचीतटन

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी और नैटो सेनाओं की वापसी के बाद पहली बार अंकारा में तुर्की के विदेश मंत्री और तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री की अहम बैठक हुई.

गुरुवार को हुई इस बैठक में तुर्की ने अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार पर समावेशी सरकार बनाने के लिए ज़ोर दिया.

बैठक के बाद तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुत चोवाशुग्लू ने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी बैठक में अफ़ग़ानिस्तान में समावेशी सरकार के गठन और अफ़गान महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों पर चर्चा की गई.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय संकट को टालने के लिए तालिबान को समर्थन देने को तैयार है लेकिन वो उनकी सरकार को मान्यता नहीं देगा.

विदेश मंत्री चोवाशुग्लू ने कहा, “हमने उन्हें कहा कि देश की एकता के लिए समावेशी सरकार बनाना ज़रूरी है. हमने उनसे फिर से लड़कियों व बच्चों की शिक्षा और महिलाओं को कामकाज में शामिल करने को लेकर बात की.”

अफ़ग़ान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुताक़ी कर रहे थे.


feature-top