प्रदेश मे रसोई हुई महंगी

feature-top

शहर के बाजारों में अब सब्जियों की बढ़ी कीमतों का असर रसोई में दिखाई देने लगी है. हालांकि सब्जियां दैनिक उपयोग का वह सामान है जो कितनी भी महंगी क्यों न हो, खरीदी तो करनी ही पड़ती है. भले कम मात्रा में, तो हम इस खबर में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों व उनके साथ उपयोग में आने वाली सा​मग्रियों की कीमत बताएंगे.

चिल्हर बाजारों में लाल भाजी जहां 60 रुपये किलो में मिल रहा है तो देसी कच्चा केला 40 रुपये हो गया है. कुम्हड़ा में हल्की राहत है जो कि 25 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है। देसी कोचई भी 40 रुपये तो लौकी 30 रुपये किलो है। परवल 70 रुपये तो फूल गोभी 80 रुपये किलो में मिल रही है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम हैं, जिन्हें आप नीचे बनी तालिका में देख सकते हैं और अपनी पसंद और कीमत के हिसाब से बाजार से खरीद सकते हैं।


feature-top