नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा- कांग्रेस के पास अंतिम मौका

feature-top

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिख कर पंजाब के लिए 13 एजेंडों पर काम करने की सलाह दी है. इस चिट्ठी पर 15 अक्तूबर यानी बीते शुक्रवार की तारीख़ लिखी हुई है, जिसे आज यानी 17 अक्तूबर (रविवार) को सिद्धू ने ट्वीट कर सार्वजनिक किया है.

इस चिट्ठी में सिद्धू ने लिखा है, "मैं बहुत दुख के साथ ये कहना चाहता हूं पंजाब के पास वापस उठ खड़े होने का ये आखिरी मौका है."

उन्होंने लिखा कि पंजाब कर्ज़ के तले दबा हुआ है, एक लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और शिक्षकों को बहुत कम वेतन पर काम करना पड़ रहा है.

उन्होंने लिखा कि वो ग़रीबों को ताक़त देने और लाइन में खड़े आख़िरी आदमी तक अवसर पहुंचाने के पार्टी के उसूलों पर चलते रहे हैं.

"लेकिन इनका हल इतना आसान नहीं है इसिलिए राज्य में माफ़िया से जुड़े ताक़तवर लोग उन्हें पसंद नहीं करते."


feature-top
feature-top