सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के बारे में सरकार को पहले से पता था - राकेश टिकैट

feature-top

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैट ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित किसान की हत्या का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है, उन्होंने कहा निहंग समुदाय ने भी इसे धार्मिक मामला बताया है और सरकार को इसे किसान आंदोलन से नहीं जोड़ना चाहिए. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि घटना के बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी.

उन्होंने मीडीया से कहा, “ये एक धार्मिक घटना है. इसका किसान आंदोलन सें सबंध नहीं है. ये उन्होंने (निहंग) ने भी कहा है कि ये हमारा मामला था, धार्मिक मामला था और सरकार इसे किसानों के साथ न जोड़े.”

"हम उनसे बातचीत कर रहे हैं कि उनकी अभी यहां ज़रूरत नहीं है, कभी ज़रूरत होगी तो उनसे बात करेंगे.”

“ये जो भी षडयंत्र था ये सरकार की देन है, क्योंकि अगर ये घटना हुई तो हमारी इंटेलीजेंस कहां थी. वहां पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग थी, वहीं हमारी इंटेलीजेंस रहती है, क्या उनकी जानकारी में ये नहीं था? ऐसा लगता है कि सबकी जानकारी में ये था और ये करवाया गया


feature-top