पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रुपया-डॉलर की पूरी गणित

feature-top

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. ऑटो फ्यूल के रेट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के पीछे हर बार क्रूड ऑयल के भाव में तेजी को बताया जाता है. सरकार हर बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे होते क्रूड ऑयल को देश में बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव का जिम्मेदार बताती है. पिछले कुछ हफ्तों से क्रूड ऑयल में तेजी देखने को मिल रही है. चूंकी भारत क्रूड ऑयल का आयात करता है और इसी से डीजल-पेट्रोल बनता है. क्रूड ऑयल का कारोबार लीटर में नहीं बैरल में होता है. तो चलिए थोड़ा समझ लेते हैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट के पीछे का क्या है गुणा-भाग.

अमेरिकी बाजार में पिछले हफ्ते शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 0.86 डॉलर ऊपर चढ़ा और यह 84.86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया.मतलब यह कि 84.86 डॉलर में एक बैरल. डब्ल्यूटीआई क्रूड में भी 0.97 डॉलर की तेजी दिखी. वह भी 82.28 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था. अब थोड़ा आसान भाषा में इसे अपने दिमाग में बैठाते हैं.

 बैरल और डॉलर

 सबसे पहले बैरल का गणित समझ लीजिए. एक बैरल में 158.987 लीटर होता है. लगभग 159 लीटर कच्चा तेल. वर्तमान की कीमत के आधार पर अगर आप एक लीटर कच्चा तेल (ब्रेंट क्रूड) खरीदेंगे तो आपको करीब 40 रुपये देने होंगे. जैसा की हम जानते हैं कि भारत कच्चा तेल ही अधिक मात्रा में आयात करता है. चूंकी क्रूड ऑयल के भाव इंटरनेशनल मार्केट में तय होते हैं. इसलिए इसका कारोबार डॉलर में होता है. इसलिए भारत कच्चे तेल की कीमत डॉलर में भुगतान करता है.

रुपये की भूमिका

अब यहां खेल रुपया का आता है. अगर रुपया डॉलर के मुकाबले में कमजोर रहता है. तो हमें अधिक रकम खर्च करनी पड़ती है. इसकी वजह से क्रू़ड ऑयल के इंपोर्ट की लागत बढ़ जाती है. ऐसे में सरकार पेट्रोल-डीजल के रेट को बढ़ाकर अपनी लागत को वसूल करती है.

इतने बढ़ गए हैं ऑटो फ्यूल के रेट 

देश में वाहन ईंधन के दाम पिछले 15 माह में 35 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषरूप से 10 लाख रुपये से कम की श्रेणी में ऐसे वाहनों की मांग बढ़ेगी, जिनके परिचालन, रखरखाव की लागत कम होगी. पेट्रोल- डीजल के रेट बढ़ने से आम आदमी की जरूरत की हर चीजों के भाव बढ़ जाते हैं. क्योंकि सामान के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ जाता है.


feature-top