भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच रद्द करने की क्यों उठ रही हैं मांग

feature-top

ट्वेंटी-20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है लेकिन मैच यूएई और ओमान में खेले जा रहे हैं.

इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिस मुक़ाबले की है वो 24 अक्टूबर को होगा. ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर यूं भी दर्शकों में उत्साह रहता है.

लेकिन भारत में मैच के पहले ही इसके आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सुब्रमण्यम स्वामी समेत बीजेपी के कई नेता भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर सवाल कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में हाल में संदिग्ध चरमपंथियों की ओर से की गई हत्याओं को लेकर ये सवाल उठाए जा रहे हैं.

 बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के हवाले से लिखा है, "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं को देखते हुए ऐसी चीज़ों(आईसीसी के टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच) को रोक दिया जाना चाहिए. ताकि पाकिस्तान को संदेश मिले कि अगर वे आतंकवाद का समर्थन करेंगे तो भारत किसी भी मामले में उनके साथ खड़ा नहीं होगा."


feature-top