41 साल बाद खंडवा में उपचुनाव

feature-top
खंडवा लोकसभा सीट पर 41 साल बाद हो रहे उप चुनाव में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इससे पहले इस सीट पर 1979 में तत्कालीन सांसद परमानंद गोविंदवाला के निधन के बाद उपचुनाव हुए थे। तब जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे ने कांग्रेस के ठाकुर शिवकुमार सिंह को हराया था। उस उपचुनाव में इंदिरा गांधी गांव-गांव घूमी थीं, लेकिन वे शिवकुमार को नहीं जितवा सकीं, लेकिन ठीक एक साल बाद 1980 में हुए आम चुनाव में ठाकरे को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। कांग्रेस ने राजनारायण सिंह पुरनी (70) पर भरोसा जताया है, तो बीजेपी ने ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बना कर OBC कार्ड खेला है।
feature-top