विज्ञान का चमत्कार या भगवान को नमस्कार? 70 साल की उम्र में बनी मां

feature-top

गुजरात में एक चमत्कार घटित हुआ है. एक 70 साल की महिला मां बनने में सफल हुई है. 45 साल के बाद एक दंपत्ति को औलाद का सुख मिला है. इस महिला ने दुनिया में सबसे अधिक उम्र में मां बनने का दावा किया है. जीवूबेन नाम की इस महिला ने अपनी शादी के 45 साल बाद एक बेटे को जन्म दिया है. आपको यह खबर पढ़ कर हैरानी हो रही होगी. लेकिन यह सौ फीसदी सच है. गुजरात में जीवूबेन (उम्र-70) और उनके पति मालधारी (उम्र-75) ने मिलकर यह कीर्तिमान रचा है.

इस दंपत्ति की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. दोनों ने पत्रकार परिषद आयोजित कर अपने बेटे को दिखाया है.जीवूबेन ने IVF तकनीक की मदद से औलाद पाने में कामयाबी पाई है. जीवूबेन और मालधारी गुजरात के कच्छ इलाके के एक छोटे से गांव मोरा के रहने वाले हैं. शादी के इतने सालों बाद बेटा होने पर यह दंपत्ति बेहद खुश है. जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.


feature-top