आनंद गिरि-आद्या-संदीप तिवारी को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में CBI

feature-top
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की मौत से CBI अभी तक पर्दा नहीं उठा सकी है। अभी तक की जांच और आरोपियों से की गई पूछताछ में कोई अहम सुराग CBI के हाथ नहीं लगे हैं। इस बीच CBI को CJM कोर्ट से नार्को टेस्ट की अनुमति नहीं मिलने से भी झटका लगा है। ऐसे में अब अनसुलझे सवालों को सुलझाने के लिए आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को एजेंसी फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है। जल्द ही CJM कोर्ट में CBI अर्जी दे सकती है।
feature-top