फतेहपुर उपचुनाव: पौंग के टापू में रहते हैं 96 मतदाता, जागरूक करने नाव से पहुंचे निर्वाचन अधिकारी

feature-top
पौंग डैम के निर्माण के दौरान जमीन अधिग्रहण के चलते ज्यादातर लोग यहां से पलायन कर चुके हैं लेकिन कुछ परिवार अभी भी पुश्तैनी जमीन में खेती कर रहे हैं और यहीं रह रहे हैं। इन्हें मुआवजा भी मिल चुका है। इस टापू की याद फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के समय आई है। मंगलवार को यहां के मतदाताओं को जागरूक करने और यहां बने बूथ में व्यवस्था देखने के लिए नोडल अधिकारी और बीएलओ नाव (बोट) से पहुंचे।
feature-top