झारखंडः जज उत्तम आनंद की कथित हत्या मामले में सीबीआई ने दाख़िल किया आरोप-पत्र

feature-top

केंद्रीय जॉंच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में धनबाद के जज उत्तम आनंद की कथित हत्या के मामले में दो अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किया है

इस साल 28 जुलाई को जज उत्तम आनंद को एक ऑटो-रिक्शा ने कुचल दिया था. इससे उनकी मौत हो गई थी. उन्हें कुचलने की यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई थी.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखता है कि जज उत्तम आनंद धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास की चौड़ी सड़क के किनारे टहल रहे थे. उसी दौरान एक भारी ऑटो रिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मारकर भाग गया.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया है कि ऑटो-रिक्शा के चालक लखन वर्मा और उनके साथी राहुल वर्मा के खिलाफ आरोप-पत्र दाख़िल किया गया है.ये दोनों अभियुक्त फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

इस मामले के काफी चर्चित होने के बाद झारखंड सरकार ने इसकी जॉंच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने मामले की जॉंच के लिए अपने अनुभवी अधिकारी वीके शुक्ल के नेतृत्व में 20 सदस्यों की एक टीम धनबाद भेजी थी. वीके शुक्ल को हाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ जॉंचकर्ताओं के रूप में सम्मानित किया गया था

जज आनंद कई संगीन मामलों की सुनवाई कर रहे थे. इनमें झरिया के रंजय सिंह की हत्या का मामला और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा के मामले का ट्रायल भी इसी कोर्ट में चल रहा था. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य मामलों में तीन लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी.🙏


feature-top