अमरिंदर सिंह कांग्रेस पर फिर बरसे, कहा- धर्म निरपेक्षता की बात न करें

feature-top

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस को धर्म निरपेक्षता पर बात नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन और सिद्धू समेत कई दूसरे बीजेपी से कांग्रेस आए दूसरे नेताओं की ओर इशारा किया.

सिंह का ये बयान कांग्रेस के पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि सिंह “धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ नहीं रह पा रहे.

अमरिंदर सिंह से मीडिया एडवाइज़र ने सिंह के हवाले से ट्वीट कर इसके जवाब में लिखा है- “हरीश रावत जी, धर्म निरपेक्षता के बारे में बात करना बंद करें. मत भूले कि नवजोत सिंह सिद्धू को तब लाया गया था, जब वो बीजेपी में 14 साल रह चुके थे. और नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी आरएसएसस नहीं तो कहां से आए? और परगट सिंह चार सालों तक अकाली दल के साथ थे.


feature-top