लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र डेंगू की चपेट में

feature-top

शनिवार शाम को लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र को डेंगू होने की पुष्टि हुई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम के प्रमुख डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने उनके डेंगू होने की पुष्टि की है.

आशीष को शुक्रवार को लखीमपुर खीरी मामले की जाँच कर रही एसआईटी ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. शनिवार को पूछताछ के दौरान आशीष की तबीयत ख़राब थी और लखीमपुर जेल के जेलर पी पी सिंह के मुताबिक़ आशीष को शुक्रवार शाम से बुख़ार की शिकायत थी.

रिमांड पर पूछताछ करने से पहले और बाद में रोज़ आशीष का मेडिकल परीक्षण करवाया जाता रहा है और इन्हीं जाँच में उनका डेंगू टेस्ट करवाया गया जिसमें वो पॉज़िटिव निकले.

टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद आशीष से पूछताछ नहीं हो सकी और उन्हें वापस लखीमपुर जेल भेज दिया गया.🙏 अब उनका जेल अस्पताल में फ़ौरी इलाज करवाया जा रहा है और कारगर प्रशासन ज़िला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में है. ज़रूरत पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए या तो ज़िला अस्पताल में या फिर लखनऊ ले जाने का विकल्प भी पुलिस के पास मौजूद है.


feature-top