नवाब मलिक का आरोप- NCB चीफ वानखेड़े ने फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट से नौकरी पाई

feature-top
NCP नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति फर्जी कागजातों के आधार पर शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में नौकरी हासिल करता है, कहीं न कहीं एक दलित शेड्यूल कास्ट जो झोपड़ी में हो सकता है, कोई स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहा होगा, इस फर्जी सर्टिफिकेट से उसका अधिकार छिनेगा। जो बर्थ सर्टिफिकेट हमारे पास है वो असली है। गौर से देखेंगे तो उनमें ऑल्टरेशन किया गया है। मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सर्च करके हासिल किए जा सकते हैं। वानखेड़े साहब की बहन का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन है, लेकिन वानखेड़े का सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं है।
feature-top