कश्मीरः सीआरपीएफ़ की 'क्रॉस फ़ायरिंग' में मारे गए शाहिद के परिवार का आरोप- ये टारगेट किलिंग है

feature-top

रविवार को सुरक्षाबल और चरमपंथियों की कथित क्रॉस-फायरिंग में मारे गए युवक शाहिद एजाज़ राथर के परिवार वाले घटनास्थल के सीसीटीवी फ़ुटेज को सार्वजनिक करने और पूरी घटना की जांच की मांग कर रहे हैं.

शाहिद के भाई ज़ुबैर अहमद ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उनकी ‘मौत एक टारगेट किलिंग थी’ और अब ‘अपने जुर्म को ये लोग (सुरक्षाबल) छुपा रहे हैं.’

हालांकि परिवार ने इस मामले में किसी तरह की शिकायत औपचारिक तौर पर प्रशासन को नहीं दी है. इस संबंध में उनके बयान मीडिया में ही आ रहे हैं.

बीते रविवार को कश्मीर घाटी के शोपियां ज़िले के बाबापोरा गांव में अर्ध-सैनिक बल सीआरपीएफ़ के कैंप के बाहर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी.

पुलिस ने बयान दिया था कि शाहिद की मौत क्रॉस-फायरिंग में हो गई. हालांकि पुलिस ने उस बयान में शाहिद का नाम नहीं लिया था.

शोपियां पुलिस ने बयान में कहा था कि "अज्ञात आतंकवादियों ने बाबापुरा, शोपियां मे नाका पार्टी पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की जिसकी क्रॉस फायरिंग में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई."


feature-top